नोकिया के इस स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, जानें कीमत

  • नोकिया के इस स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Tuesday, August 15, 2017-1:08 PM

जालंधरः  इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी नोकिया 5 का इंतजार खत्म हो गया है। इसकी बिक्री शुरू हो गई है। फोन को देश के 13 चुनिंदा शहरों में दुकानों से खरीदा जा सकता है। बता दें कि इससे पहले नोकिया 5 की ऑफलाइन बिक्री के लिए प्री-बुकिंग हो रही थी। नोकिया 5, नोकिया 3 और नोकिया 6 के साथ जून में भारत में लॉन्च हुआ था। जिन शहरों के रिटेल स्टोर से नोकिया 5 की बिक्री होगी उनमें अहमदाबाद, बैंगलुरू, कालीकट, चेन्नई, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं। 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो फोन  में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें यूएसबी सी टाइप पोर्ट, एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट, डुअल सिम, 4जी 4G VoLTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ है। नोकिया 5 टेंपर्ड ब्लू, सिल्वर, मैट ब्लैक और कॉपर कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन की कीमत 12,899 रुपए है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है।


Latest News