अब सभी मोबाइल कंपनियों को देना होगा नियमित सिक्योरिटी अपडेट!

  • अब सभी मोबाइल कंपनियों को देना होगा नियमित सिक्योरिटी अपडेट!
You Are HereGadgets
Friday, May 11, 2018-5:46 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल जल्द ही गूगल मोबाइल निर्माता कंपनियों को एक नई दिशा निर्देश जारी करने वाली है। कंपनी जल्द ही गूगल मोबाइल सर्विस (GMS) प्रोग्राम और एंड्रॉयड पार्टनर प्रोग्राम के नियमों में कुछ बदलाव करेगा जिससे अब मोबाइल कंपनियो को फोन के लिए नियमित रूप से अपडेट जारी करना पड़ेगा। वहीं इससे पहले कई मोबाइल निर्माता कंपनियां फोन लांच तो कर देती हैं लेकिन समय पर सिक्योरिटी अपडेट जारी नहीं करती हैं। इससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे मेंं कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया था फ्लैगशिप फोन को छोड़कर अन्य स्मार्टफोन के लिए अधिकतर मोबाइल निर्माता मासिक सिक्योरिटी अपडेट रिलीज नहीं करती हैं और अभी तक सिर्फ गूगल के पिक्सल फोन को ही 2-3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलता था।

 

माना जा रहा है कि गूगल द्वारा मोबाइल निर्माता कंपनियों को नई दिशा निर्देश जारी करने के बाद लोगों को नियमित रुप से सिक्योरिटी अपडेट मिलेगी जिससे उनका डाटा सुरक्षित रह सकेगा।  


Latest News