अब डेस्कटॉप पर भी शेयर कर सकते हैं Google Maps की लिस्ट

  • अब डेस्कटॉप पर भी शेयर कर सकते हैं Google Maps की लिस्ट
You Are HereGadgets
Monday, November 6, 2017-3:23 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी गूगल ने कुछ समय पहले मैप्स पर लिस्ट का नया फीचर पेश किया था। हांलाकि पहले गूगल मैप्स में लिस्ट बनाना केवल एंड्राइड और आईओएस के उपयोगकर्ताओं के लिए सीमित था। वहीं अब कंपनी ने डेस्कटॉप पर भी मैप्स के लिए लिस्ट बनाने का फीचर शुरू कर दिया है। जिसके बाद आप यूजर्स अपने डिवाइस के साथ डेस्कटॉप पर भी गूगल मैप्स लिस्ट एक्सेस कर सकते हैं।


आप गूगल प्लस, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के साथ अपनी लिस्ट को भी साझा कर सकते हैं। गूगल आपको अपनी सूची को निजी, साझा या सार्वजनिक रखने का विकल्प भी देता है।

 

बता दें कि हाल ही में एंड्राइड मोबाइल एप्प के साथ गूगल मोबाइल सर्च में नया ‘Question & Answer’ सेक्शन एड किया है, जिससे यूजर मैप पर किसी भी स्पेसिफिक लोकेशन के बारे में अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। 


Latest News