वैज्ञानिकों ने खोजी नई तकनीक, अब बार-बार फोन चार्ज करने परेशानी खत्म

  • वैज्ञानिकों ने खोजी नई तकनीक, अब बार-बार फोन चार्ज करने परेशानी खत्म
You Are HereGadgets
Monday, July 17, 2017-7:27 PM

जालंधरः वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक खोज निकाली है, जिससे यूजर्स को बार-बार फोन चार्ज करने की जरूरत नही पड़ेगी। रिर्पोट अनुसार, वैज्ञानिकों ने एक नया मटीरियल तैयार किया है, जो प्रोसेसर को 100 गुना कम ऊर्जा का उपयोग करने की अनुमति देता है। 

लॉरेंस बर्कले नैशनल लैबरेटरी में सहयोगी प्रयोगशाला निदेशक राममूर्ति रमेश के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स वर्तमान में कुल वैश्विक ऊर्जा के 5 प्रतिशत का कन्ज्यूम करते हैं। 2030 तक यह कंजंप्शन बढ़कर 40 फीसदी से 50 फीसदी हो जाएगा। यह तकनीक ऊर्जा उपभोग के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। 

मौजूदा प्रोसेसर सेमीकंडक्टर बेस्ड सिस्टम के उपयोग से बनाए जाते हैं, जिन्हें लगातार करंट फ्लो की जरूरत होती है। मैग्नेटोइलेक्ट्रिक मल्टीफेरिक्स सिस्टम का उपयोग कर बनाए जाने वाले प्रोसेसर को बिजली के कम पल्स की जरूरत होगी, जिससे कम ऊर्जा का उपयोग लंबे समय तक किया जा सकेगा। 


Latest News