अब IOS यूजर्स के लिए भी Truecaller ने पेश किया फ्लैश मैसेजिंग फीचर

  • अब IOS यूजर्स के लिए भी Truecaller ने पेश किया फ्लैश मैसेजिंग फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, July 20, 2017-2:27 PM

जालंधर- अाखिरकार ट्रूकॉलर ने अब आईओएस यूजर्स के लिए भी फ्लैश मैसेजिंग फीचर को पेश कर दिया है। वहीं यह फीचर एंड्रायड यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है। इसके द्वारा फ्लैश मैसेजिंग एप्प से किसी भी ट्रूकॉलर यूजर को पहले से निर्धारित किए मैसेज को भेजने की सुविधा देता है। इस फीचर के साथ आपको पूरा टेक्स्ट टाइप नहीं करना पड़ेगा। आपको बस दूसरे ट्रूकॉलर यूजर के नाम के पास थंडरबोल्ट सिंबल पर टैप करना होगा। इसमें आप मैसेज के साथ-साथ एक टैप में अपनी लोकेशन भी सेंड कर सकते हैं।

TRUE

बता दें कि फ्लैश मैसेज आपके एसएमएस क्रेडिट का भी यूज नहीं करते। इसके लिए डाटा या वाई-फाई कनेक्शन की जरुरत होगी। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए  आपको अपने स्मार्टफोन में 'Availibility' फीचर को इनेबल करना होगा। आप फ्लैश मैसेज अपने कॉल लॉग में कांटेक्ट टैब से भेज सकते हैं। इसके लिए कांटेक्ट को सेलेक्ट करें और थंडरबोल्ट आइकॉन पर टैप करें।


Latest News