अब जल्द WhatsApp से भेज पाएंगे पैसे, UPI पेमेंट फ़ीचर की मिली पहली झलक

  • अब जल्द WhatsApp से भेज पाएंगे पैसे, UPI पेमेंट फ़ीचर की मिली पहली झलक
You Are HereGadgets
Thursday, August 10, 2017-2:32 PM

जालंधरः अब आप जल्द ही अपने दोस्तों को व्हाट्सऐप के जरिए पैसे भेज पाएंगे। फेसबुक के स्वामित्व वाली WhatsApp के इसी हफ्ते रिलीज़ हुए एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्ज़न में  इस बहु-प्रतीक्षित फ़ीचर को देखा गया है। WABetaInfo ब्लॉग के मुताबिक, व्हाट्सऐप एंड्रॉयड 2.17.285 बीटा में पेमेंट फ़ीचर के लिए एक अलग पेज है जो अभी छिपा हुआ है। और इस ब्लॉग ने इस फ़ीचर की एक तस्वीर भी साझा की है। 

whatsapp

इस तस्वीर को देखने पर पता चलता है कि, व्हाट्सऐप के जरिए यूपीआई का इस्तेमाल कर पैसों को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) किया जा सकेगा। यूपीआई, आधार के जरिए काम करता है। यूपीआई के इस्तेमाल के साथ ही, एक बैंक से दूसरे बैंक में तुरंत पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे, क्योंकि यूपीआई आईएमपीएस प्रोटोकॉल पर काम करता है।


Latest News