अब तीन लोगों से एक साथ बात कर सकेंगे Whatsapp यूजर्स

  • अब तीन लोगों से एक साथ बात कर सकेंगे Whatsapp यूजर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, February 6, 2018-9:00 PM

जालंधर- इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प को इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। वहीं कंपनी अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से एप्प में नए- नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। इसी के तहत एक नई खबर सामने अाई है जिसमें बताया गया है कि कंपनी बीटा एंड्रॉयड के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसमें यूजर्स ग्रुप कॉलिंग में तीन लोगों को शामिल कर सकेंगे। यह नया फीचर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.39 के लिए उपलब्ध होगा। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

 

इसके अलावा अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यूजर को वीडियो कॉल पर जोड़ा जा सकेगा या फिर वॉयस कॉलिंग करते समय। वहीं इससे पहले कुछ रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी ग्रुप कॉलिंग फीचर पर काम कर रही है। बता दें कि इससे पहले फेसबुक अपने मैसेंजर पर यह फीचर ला चुका है। अब देखना होगा कि व्हाट्सएप्प इस नए फीचर को अपने यूजर्स के लिए कब तक पेश करता है। 


Latest News