Windows फोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब आप अपने फोन को PC से कर सकते हैं अपडेट

  • Windows फोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब आप अपने फोन को PC से कर सकते हैं अपडेट
You Are HereGadgets
Tuesday, October 24, 2017-2:18 PM

जालंधरः अगर अाप भी विडोंज फोन का इस्तेमाल करते है तो ये खबर अापके लिए है। दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपके डिवाइसों को बाजार में बनाए रखने के लिए एक नया ओवर-दी-कैबल (OTC) अपडेट टूल पेश किया है। इसमें यूजर्स पीसी की मदद से फोन को अपडेट कर सकेंगे। यूजर्स को इसको इंस्टॉल करने के लिए एक फाइल OtcUpdaterZip.exe को डाउनलोड कर PC में रन करना होगा। इसके बाद फोन को PC से एक यूएसबी की मदद से कनेक्ट करना होगा।  

 

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट (विंडोज) बेलफियोर ने इस महीने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कंपनी, विंडोज फोन को बंद करने का फैसला कर चुकी है। माइक्रोसॉप्ट सपोर्ट पेज के अनुसार विंडोज 10 फॉल क्रिएटर्स अपडेट 1709 को HP Elite x3, HP Elite x3 Verizon, HP Elite x3 Telstra, Wileyfox Pro, Microsoft Lumia 550, Microsoft Lumia 650, Microsoft Lumia 950/950 XL, Alcatel IDOL 4S, Alcatel IDOL 4S Pro, Alcatel OneTouch Fierce XL, Softbank 503LV, VAIO Phone Biz, MouseComputer MADOSMA Q601 और Trinity NuAns Neo में उपलब्ध कराया जाएगा। 
 


Latest News