1.3 अरब तक पहुंची फेसबुक के  monthly एक्टिव यूजर्स की संख्या

  • 1.3 अरब तक पहुंची फेसबुक के  monthly एक्टिव यूजर्स की संख्या
You Are HereGadgets
Saturday, September 16, 2017-1:16 PM

जालंधरः दुनिया भर में 1.3 अरब लोग अब हर महीने फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं। मैसेंजर ने 1 अरब मासिक यूजर्स का आंकड़ा साल 2016 के जुलाई में ही पार कर लिया था। फेसबुक ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हम मैसेंजर को सबसे बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं और वीडियो चैट के लिए नए मास्क, फिल्टर और रिएक्शन लेकर आ रहे हैं।साथ ही हम अपने वर्चुअल पर्सनल असिस्टेंट को दुनिया के और अधिक हिस्सों में उपलब्ध करा रहे हैं।"

 

रिपोर्ट के मुताबिक, अब मैसेंजर के सक्रिय यूजर्स की संख्या फेसबुक के ओन्ड व्हाट्सएप के यूजर्स जितनी ही पहुंच गई है और दोनों के ही 1.3 अरब सक्रिय मासिक यूजर्स हैं। वहीं, फेसबुक ने जून में घोषणा की थी उसके करीब दो अरब सक्रिय मासिक यूजर्स हैं। फेसबुक ओन्ड इंस्टाग्राम के 70 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर्स हैं, जिसमें से 200 करोड़ यूजर्स रोजाना स्टोरीज फीचर का इस्तेमाल करते हैं।


Latest News