Okinawa ने पेश किया प्रोटोटाइप oki-100 ई-मोटरसाइकिल

  • Okinawa ने पेश किया प्रोटोटाइप oki-100 ई-मोटरसाइकिल
You Are HereGadgets
Saturday, February 10, 2018-1:31 PM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में अायोजित अॉटो एक्सपो 2018 में Okinawa ने अपना नया  प्रोटोटाइप oki-100 ई-मोटरसाइकिल पेश कर दिया है। कंपनी ने यहां एक बयान में कहा है कि oki-100 में  लिथियम-आयन 72वी63एएच बैटरी दी गई है। इसकी ज्यादातर स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।  2500 वॉट की क्षमता वाले मोटर पर चलने वाली सैंट्रल मोटर-बेल्ट इस मोटर साइकिल की विशिष्टताहै। दो घंटे तक चार्ज करने के लिए वाहन 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

खासियत की बात करें तो इस कार की खासियत तकनीकी रूप से यह पारंपरिक ईंधन से चलने वाले दोपहिया वाहनों का मुकाबला करती है। इस प्रकार यह बिजली चालित वाहनों से जुड़ी इस भ्रांति को दूर करती है कि वह पारंपरिक ईंधन से चलने वाले वाहनों के मुकाबले तकनीकी रूप से दक्ष नहीं है।

PunjabKesari


Latest News