ऑटो रिक्शा ग्राहकों के लिए Ola ने पेश की ऑटो-कनेक्ट वाईफाई सर्विस

  • ऑटो रिक्शा ग्राहकों के लिए Ola ने पेश की ऑटो-कनेक्ट वाईफाई सर्विस
You Are HereGadgets
Monday, October 30, 2017-3:10 PM

जालंधर- भारत में कैब सर्विस प्रवाइडर कंपनी ओला ने 'ऑटो-कनेक्ट वाई फाई' को अपने ओला ऑटो कैटेगरी में शामिल कर दिया है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए ऑन डिमांड सर्विस, ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग, कैशलेस पेमेंट, डोर-टू-डोर पिकअप और ड्रॉप, जीपीएस ट्रैकिंग और अधिक के लिए सीमलेस वाईफाई कनेक्टिविटी को एड कर दिया है। 

 

ओला के वरिष्ठ निदेशक व कैटिगरी हेड सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपने बयान में कहा, 'ऑटो कनेक्ट वाई फाई' के जरिए हम थ्री वीलर वीइकल को मॉर्डन अंदाज दे रहे हैं और अपने ग्राहकों को जुड़ाव का अनुभव पाने में सक्षम कर रहे हैं।'

 

रजिस्ट्रेशन

ओला यूजर्स को पहली बार के वाई फाई सर्विस का लुत्फ उठाने के लिए अपने फोन से एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहीं ओला ऑटोरिक्शा सुविधा देश के 73 शहरों में संचालित होती है। 

 

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में दावा किया था कि ओला प्राइम के ग्राहकों द्वारा महीने में 200टीबी से अधिक डाटा का इस्तेमाल किया गया। एक ओला ग्राहक औसतन 20एमबी डाटा का इस्तेमाल करता है और साल 2014 में लांच हुए ओला से 1,20,000 से ज्यादा ऑटोरिक्शा जुड़े हुए हैं।


Latest News