एक बार फिर Amazon Sale हुई शुरू,  मोबाइल फोन, लैपटॉप पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

  • एक बार फिर Amazon Sale हुई शुरू,  मोबाइल फोन, लैपटॉप पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
You Are HereGadgets
Wednesday, October 4, 2017-11:07 AM

जालंधरः  त्यौहारी मौसम के दौरान बुधवार को रात 12 बजे से अमेज़न सेल की शुरुआत हो गई है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज़्यूमर ड्यूरेबल, फैशन, होम एंड किचन समेत कई दूसरी कैटेगरी के लगभग 10 करोड़ प्रोडक्ट पर छूट मिलेगी। क्रेडिट और डेबिट कार्ड से  कम से कम 3,000 रुपए की खरीदारी, अधिकतम 2,000 रुपए कैशबैक) के साथ खरीदारी पर कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा अमेज़न पे बैलेंस (अधिकतम 450 रुपए) और नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दिए जा रहे हैं। स्मार्टफोन, लैपटॉप और टीवी जैसे लोकप्रिय प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेंगे।

 


बता दें कि इस सेल में स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत और कवर व पावरबैंक जैसी एक्सेसरी पर 80 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। इस सेल में अमेज़न एक्सक्लूसिव  के तौर पर 160 स्मार्टफोन और 100 से ज़्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स उपलब्ध होंगे।

 

टॉप डील की बात करें तो वनप्लस 3टी 24,999 रुपए (एमआरपी 29,999 रुपए) में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा मोटो जी5एस प्लस 64 जीबी वेरिएंट 15,999 रुपए(एमरपी 16,999 रुपए), सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो 6,490 रुपए (एमआरपी 7,990 रुपए), हॉनर 6एक्स 64 जीबी 12,999 रुपए (एमआरपी 13,999), सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो 7,590 रुपए (एमआरपी 9,490 रुपए), कूलपैड कूल 1 स्मार्टफोन 8,999 रुपए (एमआरपी 11,999 रुपए) और 10.or G 4 जीबी रैम 12,999 रुपए (एमआरपी 13,999 रुपए) में मिलेंगे।

 

वहीं, नोकिया 6 ओपन सेल में मिलेगा जबकि दूसरे लोकप्रिय हैंडसेट लेनोवो के8 नोट, शाओमी रेडमी 4, सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम और एलजी क्यू6 पर भी छूट मिलेगी। अमेज़न ने जियो और वोडाफोन के साथ साझेदारी की है जिसके तहत चुनिंदा स्मार्टफोन पर 90 जीबी और 75 जीबी तक का अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

 

लैपटॉप की बात करें तो 20,000 रुपए की छूट दी जा रही है और एक्सचेंज ऑफर भी है। कोर आई5 प्रोसेसर के अलावा कोर आई3 चिप और 1 टीबी एचडीडी वेरिएंट सेल में कम कीमत में मिलेंगे जबकि गेमिंग लैपटॉप पर 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेंगे।
 


Latest News