2018 की शुरुआत में लांच हो सकता है One Plus 6 स्मार्टफोन

  • 2018 की शुरुआत में लांच हो सकता है One Plus 6 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, October 2, 2017-8:03 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने कुछ ही महीने पहले अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 लांच किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अब 2018 की शुरुआत में ही OnePlus 6 पेश करेगी। वही लीक जानकारी में इसके कुछ स्पेसिफिकेशन सामने अाए है। 

 

डिजाइन

इस बार कंपनी OnePlus 5 और OnePlus 3T से बिल्कुल अलग डिजाइन पर काम कर रही है। इसमें अब एज टू एज डिस्प्ले होगी और बेजल न के बराबर होंगी।

 

प्रोसेसर

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल कंपनी Snapdragon 845 लांच करेगा इसलिए OnePlus 6 में ये नया प्रोसेसर यूज किया जा सकता है।

 

रैम

इस बार कंपनी ने दो रैम वैरिएंट वाले स्मार्टफोन्स लांच किए हैं। उम्मीद है कि इस बार कंपनी दोनों वैरिएंट 8GB रैम के साथ ही लांच करेगी और इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB और 256GB की होगी.

 

कैमरा

स्मार्टफोन में इस बार कंपनी सेल्फी के लिए भी दो कैमरे दे सकती है और इसमें नया सेंसर यूज कर सकती है।

 

कीमत

भारत में इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स की कीमतें काफी ज्यादा होती हैं। इसलिए इस बार भी कंपनी से उम्मीद की जा सकती है कि भारत में इसकी कीमत 40 हजार से कम ही होगी।


Latest News