OnePlus 5 को जल्द मिल सकता है एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेटः रिर्पोट

  • OnePlus 5 को जल्द मिल सकता है एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेटः रिर्पोट
You Are HereGadgets
Saturday, September 30, 2017-1:35 PM

जालंधरः हाल ही में अभी एंड्रॉयड ओरियो बीटा अपडेट को वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी के लिए ही जारी किया गया था। वहीं, अब खबर है कि कंपनी अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 के लिए भी एंड्रॉयड 8.0 अपडेट जारी करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 5 स्मार्टफोन को गीकबेंच पर एंड्रॉयड ओरियो ओएस पर चलते हुए देखा गया। इससे पता चलता है कि वनप्लस 5 के लिए बहुत जल्द पहला बीटा बिल्ड जारी किया जा सकता है।

 

एंड्रॉयड ओरियो, तकनीकी तौर पर ऑपरेटिंग सिस्टम का 8.0 वर्ज़न है। एंड्रॉयड ओरियो के साथ कई सारे फ़ीचर जैसे पिक्चर-इन-पिक्चर मोड (इसके जरिए यूज़र किसी वीडियो को किसी दूसरे ऐप के ऊपर एक छोटी विंडो में रीसाइज़ और मूव कर पाएंगे)। कल्पना करें कि आप अपने दोस्तों के साथ टेक्स्ट करने के दौरान भी वीडियो देख सकेंगे। इसके अलावा गूगल किसी भी तरह की नोटिफिकेशन के लिए कस्टमाइज़ चैनल बनाने की भी कोशिश में है, इस फ़ीचर को 'नोटिफिकेशन चैनल' कहा जाएगा।


Latest News