OnePlus ने भारत में भी लांच किए अपने नए वायरलैस ईयरफोन

  • OnePlus ने भारत में भी लांच किए अपने नए वायरलैस ईयरफोन
You Are HereGadgets
Friday, May 18, 2018-11:20 AM

जालंधर: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वनप्लस ने लंदन में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने नए वायरलैस ईयरफोन को लांच किया था। वहीं, अाज इन ईयरफोन को मुंबई में अायोजित कंपनी के इवेंट के दौरान इसे भारतीय ग्राहको के लिए पेश कर दिया है। इन ईयरफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि यह 10 मिनट के चार्ज में 5 घंटे का बैटरी बैकअप देते है। साथ ही यह ईयरफोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते है।

 

PunjabKesari

 

बुलट वायरलैस ईयरफोन के फीचर्सः

वनप्लस के इन बुलट वायरलैस ईयरफोन के फीचर्स की बात करें तो यह हैडफोन स्वैट रजिस्टेंट और रेन रजिस्टेंट है। इन ईयरफोन में मैगनेटिक क्लैंप के साथ इनको अॉन या अॉफ करना काफी अासान है। इसके अलावा इनमें मैग्नेटिक एंड को चिपकाने पर यह ईयरफोन अपने अाप अॉफ हो जाते है और इन्हें हटाने पर यह अॉटोमैटिक अॉन हो जाते है। साथ ही यह ईयरफोन AptX कोडक को भी सपोर्ट करते है। 

 

PunjabKesari

 

कीमत और उपलब्धताः

कंपनी ने इन ईयरफोन की कीमत 4,674 रुपए रखी है और यह ईयरफोन 5 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 

 


Latest News