वनप्लस ने लांच किया अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 5T

  • वनप्लस ने लांच किया अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 5T
You Are HereGadgets
Thursday, November 16, 2017-11:16 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अाज अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 5T लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान पेश किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप OnePlus 5 का अपग्रेड वर्जन है। वनप्लस के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 6.01 इंच का फुल-एचडी+ पतले बेज़ल वाला डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। एक और अहम खासियत डुअल कैमरा सेटअप है। इस बार वनप्लस ने टेलीफोटो लेंस की जगह वाइड एंगल लेंस इस्तेमाल किया है। 


कीमत

वनप्लस 5टी की भारत में कीमत 32,999 रुपए से शुरू होगी। इस दाम में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपए में बेचा जाएगा। दोनों ही वेरिएंट सिर्फ मिडनाइट ब्लैक कलर में मिलेंगे। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। 


इसके साथ वनप्लस की अपनी ऑनलाइन स्टोर पर भी इसे बेचा जाएगा। स्मार्टफोन की पहली सेल 21 नवंबर को आयोजित होगी जो अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए है। ग्राहकों के पास इस दिन ही स्मार्टफोन को OnePlusStore.in और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर से भी खरीदने की सुविधा होगी। हैंडसेट की ओपन सेल 28 नवंबर से शुरू होगी।

 

स्पेसिफिकेशंस

 

डिस्प्ले   6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल)
प्रोसैसर   2.45 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 
रैम   6GB और 8GB
इंटर्नल  स्टोरेज    64GB और 128GB
रियर कैमरा   20MP का  ड्यूल 
फ्रंट कैमरा   16 MP
बैटरी       3300mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित ऑक्सीजन ओएस
कनैक्टिविटी  4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप सी
 सेंसर  प्रॉक्सिमिटी, आरजीबी और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर

 


Latest News