जल्द लांच हो सकता है OnePlus का नया स्मार्टफोन 5T

  • जल्द लांच हो सकता है OnePlus का नया स्मार्टफोन 5T
You Are HereGadgets
Monday, October 9, 2017-4:16 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस का हाल ही में वनप्लस 5 स्मार्टफोन US के मार्केट में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपने लाइन-अप स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। जिसमें वनप्लस 5T का नाम सामने अा रहा है। हांलाकि वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं कि है कि कंपनी का अगला स्मार्टफोन वनप्लस 5 का सक्सेसर होगा या फिर वनप्लस 6 मॉडल होगा। 


रिपोर्ट के अनुसार, साल 2017 के नवंबर में कंपनी वनप्लस 5T को लांच कर सकती है, जो कि वनप्लस के 5 महीने बाद है। हालांकि, अपकमिंग मॉडल को कुछ अपग्रेड के साथ पेश किया जा सकता है। जिसमें डिसप्ले सबसे बड़ा बदलाव हो सकता है। 


स्पेसिफिकेशन्स

मिली तस्वीर से यह पता चलता है कि वनप्लस 5T स्मार्टफोन में बेजल-लैस डिसप्ले के साथ 18:9 अस्पेक्ट रेशियो दिया जा सकता है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6-इंच का (2160 x 1080 पिक्सल) डिसप्ले दिया जा सकता है। 


इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चलेगी।


Latest News