OnePlus ने इन स्मार्टफोन्स के लिए जारी की नई अपडेट, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

  • OnePlus ने इन स्मार्टफोन्स के लिए जारी की नई अपडेट, मिलेंगे कमाल के फीचर्स
You Are HereGadgets
Friday, June 1, 2018-3:34 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने OnePlus 3, OnePlus 3T, OnePlus 5 और OnePlus 5T के लिए open beta अपडेट शुरू कर दिया है। स्मार्टफोन के अनुसार Open Beta वर्जन और सॉफ्टवेयर अलग-अलग होंगे। OnePlus 5T को Open Beta वर्जन 9 मिल रहा है तो वहीं, OnePlus 5 को Open Beta 11, OnePlus 3T के लिए Open Beta 28 और OnePlus 3 के लिए Open Beta 37 का अपडेट मिला है। 

Image result for OnePlus 5

इसके अलावा अगर आप OnePlus 5 और 5T का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप डीएनडी में नोटिफिकेशन और रीडिंग मोड्स, ऑप्टिमाइज पिन कोड, ऑप्टिमाइज पावर को डिसेबल कर सकते हैं। OnePlus 3 और 3T में बग फिक्स, स्टेबिलिटी को इंप्रूव, और यूआई ऑप्टिमाज किया गया है। साथ ही पुराने डिवाइस के लिए नया कैमरा यूआई डिजाइन रोल आउट किया गया है। 

PunjabKesari

जानकारी के लिए अापके बता दें कि वनप्लस ने हाल ही में अपने OnePlus 6 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लांच किया था, जिसकी कीमत कंपनी ने 34,999 रुपए रखी थी। वहीं, OnePlus 6 Marvel Avengers Limited Edition को भी भारतीय बाजार में 44,999 रुपए में लांच किया था। 

 


Latest News