भारत में लांच हुआ ओप्पो A71 का 3GB वेरियंट

  • भारत में लांच हुआ ओप्पो A71 का 3GB वेरियंट
You Are HereGadgets
Monday, February 12, 2018-4:36 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने A71 स्मार्टफोन का 3जीबी वेरियंट भारत में लांच कर दिया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 9,990 रुपए रखी है। ओप्पो A71 (3GB) स्मार्टफोन खास AI ब्यूटी फंक्शन के साथ है जोकि 200 से भी अधिक फेशियल फीचर्स को कैप्चर करता है। इसमें फेस रिक्गोनिशन एकदम सटीक है और ब्यूटी रिटचिंग बेहतर व मजेदार है। 

 

इसके साथ ही इसमें तस्वीरों के डाटाबेस के हिसाब से और सेल्फ-लर्निंग क्षमताएं हैं जिससे कि ये अलग-अलग स्किन टेक्चर्स, टोन, उम्र आदि को पहचानकर उनके हिसाब से इफैक्ट्स को कस्टमाइज करता है।
 

स्पेसिफिकेशनः

डिस्प्ले  5.2 इंच (720 x 1280 पिक्सल्स)
प्रोसैसर   क्वॉल-कॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा कॉर 1.8GHz प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा   5MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1 नॉगट (Color OS 3.2)
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n), ब्लूटुथ 4.2 और A-GPS


 


Latest News