19,999 रुपए की कीमत के साथ नए अवतार में उपलब्ध हुअा Oppo F3 स्मार्टफोन

  • 19,999 रुपए की कीमत के साथ नए अवतार में उपलब्ध हुअा Oppo F3 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, August 4, 2017-4:41 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने OPPO F3 हैंडसेट को रोज़ गोल्ड वेरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी गई है। ह फोन नए रंग में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।लांच के वक्त ही कंपनी ने इस रंग में हैंडसेट को बेचने की बात कही थी। लेकिन इसे अब उपलब्ध कराया गया है। ओप्पो एफ3 अब तक गोल्ड और ब्लैक रंग में मिलता रहा है। इस स्मार्टफोन की बिक्री देशभर के 25 शहरों में ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए भी होती है।ओप्पो एफ3 स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत डुअल सेल्फी कैमरा है। 

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) इन-सेल आईपीएस टीएफटी डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए मालीटी86-एमपी2 इंटिग्रेटेड है। इसमें 4 जीबी रैम अौर 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। ओप्पो का यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कलर ओएस 3.0 पर चलेगा।

कैमरे की बात करें तो इसमें एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का अौर 13 मेगापिक्सल का सेंसर जो डुअल पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.2 से लैस है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में डुअल नैनो सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और ओटीजी शामिल हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।


Latest News