एक बार फिर आउट ऑफ स्टॉक हुआ Honor 9 Lite

  • एक बार फिर आउट ऑफ स्टॉक हुआ Honor 9 Lite
You Are HereGadgets
Wednesday, February 7, 2018-9:38 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने 5वीं बार अपने Honor 9 Lite स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया था। जहां यह सिर्फ एक मिनट में ही सोल्ड आउट हो गया। उपभोक्ताओं को इस स्मार्टफोन में कम कीमत में बेस्ट-इन-क्लास हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का मेल मिल रहा है।

 

फ्लिपकार्ट पर Honor 9 Lite स्मार्टफोन पर ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर 7,000 रुपए का बायबैक गारंटी दिया जाएगा। वहीं, इस फोन पर ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो कि 728 रुपए से शुरू हो रहा है। साथ ही अगर आप इस फोन को Axis बैंक Buzz क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदते है, तो आपको 5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।


 
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.65 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल्स है। इसमें ऑक्टा-कोर हुवावे हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसैसर दिया गया है। इस फोम में 3जीबी व 4जीबी रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर अधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें  4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ, GPS/ A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और micro-USB के साथ OTG सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।  
 


Latest News