पैनासोनिक ने पेश की Smart fridge, वॉयस कमांड पर करेगी काम

  • पैनासोनिक ने पेश की Smart fridge, वॉयस कमांड पर करेगी काम
You Are HereGadgets
Monday, September 4, 2017-5:25 PM

जालंधर- समय बीतने के साथ- साथ तकनीक काफी उन्नत हो रही है जिससे हमारे रोजमर्रा के कई काम अासान होते जा रहे है। इसी के तहत बर्लिन में चल रहे IFA 2017 इवेंट में पैनासोनिक ने एक ऐसा स्मार्ट फ्रीज लांच किया है जो बुलाने पर आपके पास खुद ही चलकर आएगा। यह फ्रीज रोबोट वैक्यूम क्लिनर जैसा ही है। इसमें वॉयस इंटरफेस के साथ-साथ सेंसर भी दिया गया है जो आपके पूरे घर को स्कैन करने में सक्षम है। हालांकि यह शानदार फ्रीज कब बाजार में आएगा और इसकी कीमत क्या होगा इसका खुलासा अभी नहीं किया है।

PunjabKesari

कंपनी ने यह दावा किया है कि वॉयस कमांड 'Fridge, come here' देने पर यह आपके पास चला जाएगा। इसकी खास बात यह है कि आपके घर में किसी शख्स या किसी भी चीज से बिना टकराए आपके पास पहुंचेगा। 

 

इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि आगे चलकर इसके ऊपर एक प्लेट गर्म के लिए स्पेस भी दिया जाएगा ताकि यह फ्रीज आपको गर्म खाना सर्व कर सके। 


 


Latest News