3D कैमरा से लैस है पैनासॉनिक का नया ToughPad FZ-M1 टैबलेट

  • 3D कैमरा से लैस है पैनासॉनिक का नया ToughPad FZ-M1 टैबलेट
You Are HereGadgets
Saturday, April 28, 2018-12:21 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी पैनासॉनिक ने अपना नया टैबलेट पैनासॉनिक ToughPad FZ-M1 के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी का यह टैबलेट 3D कैमरा से लैस है। वहीं, कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 2000 Euro में पेश किया है। पैनासॉनिक का यह टैबलेट विंडो 10 प्रो पर आधारित है और यह 6th gen के इंटैल कोर m5 प्रोसैसर पर कार्य करता है। 

 

पैनासॉनिक ToughPad FZ-M1 टैबलेटः

 

डिस्प्ले  7 इंच  (1280 x 720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  6th gen इंटैल कोर m5 प्रोसैसर
रैम  8GB
इंटर्नल  स्टोरेज  256GB
अॉपरेटिंग सिस्टम  विंडो 10 प्रो
कनैक्टिविटी  वाई-फाई , ब्लूटुथ, GPS

 


Latest News