पटना 4G कनेक्टिविटी के मामले में सबसे आगे: ओपेन सिग्नल

  • पटना 4G कनेक्टिविटी के मामले में सबसे आगे: ओपेन सिग्नल
You Are HereGadgets
Friday, April 6, 2018-3:40 PM

जालंधर- वायरलेस कवरेज मैपिंग करने वाली कंपनी ओपन सिग्नल ने भारत के 20 ऐसे शहरों की लिस्ट जारी की है जहां 4G कनेक्टिविटी सबसे ज्यादा है। इस लिस्ट में सबसे आगे बिहार की राजधानी पटना है। वहीं कानपुर, इलाहाबाद, कोलकाता, भोपाल और लखनऊ शहर टॉप 10 में शामिल हैं।

 

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक पटना में 4जी उपलब्धता सबसे ज्यादा 92.61% है। मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में 4जी एलटीई की उपलब्धता क्रमशः 86.33 और 85.83 प्रतिशत है। इस लिस्ट में कोलकाता 4थे और भोपाल 5वें स्थान पर हैं।

 

बता दें कि ये रिपोर्ट 1 दिसंबर 2017 से लेकर फरवरी 2018 के आंकड़ों पर बनाई गई है। देश के 20 बड़े शहरों में सर्वे किया गया है और इस लिस्ट पूणे सबसे नीचे हैं। 
 


Latest News