Paytm में शामिल हुअा यह खास फीचर, शेड्यूल होंगे घर के किराए जैसे भुगतान

  • Paytm में शामिल हुअा यह खास फीचर, शेड्यूल होंगे घर के किराए जैसे भुगतान
You Are HereGadgets
Monday, May 14, 2018-8:47 PM

जालंधर- मल्टी-सोर्स और मल्टी-डेस्टिनेशन पेमेंट सॉल्युशन प्रदाता पेटीएम ने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अपनी एप्प में एक नया फीचर शामिल किया है। इस नए फीचर का नाम 'माई पेमेंट्स' है और इससे यूजर्स अब डायरेक्‍ट बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पेमेंट कर सकेंगे। यानी उन्हें अकाउंट से वॉलेट में पैसे एड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अाप इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए पेटीएम एप्प को एप्प स्टोर या प्ले स्टोर से अासानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।


कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपक अब्बोट ने कहा कि हमारे यूजर्स के घर के किराए, नौकरों/ड्राइवर्स के वेतन, दूध या समाचार पत्र विक्रेता को समय-समय पर भुगतान करना होता है। हमने अब 'माई पेमेंट्स' के साथ इन भुगतानों को सरल बना दिया है।  

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, माई पेमेंट्स फीचर के जरिए Paytm कस्‍टमर समय-समय पर किए जाने वाले भुगतान, हाई वॉल्‍यूम पेमेंट और अन्‍य मासिक खर्चों के लिए तुरंत पेमेंट कर सकेंगे। इस नए फीचर से Paytm को एप्प पर बैंक ट्रांसफर लेन-देन बढ़ने का विश्वास है।


Latest News