लांच हुई Paytm की नई बिज़नेस एप्प, जानें डिटेल्स

  • लांच हुई Paytm की नई बिज़नेस एप्प, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Tuesday, January 23, 2018-11:27 AM

जालंधर-  ई-वॉलिट कंपनी पेटीएम ने अपनी नई पेटीएम फॉर बिज़नेस एप्प को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस एप्प को अभी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए पेश किया है और यह एप्प 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है। वहीं इस एप्प की मदद से अब रजिस्टर्ड कारोबारी और बिज़नेस साझेदारों के लिए पेमेंट ट्रैक करना, पुराने लेनदेन को देखना और सेटलमेंट को ट्रैक करना संभव होगा।

 

इस एप्प की मदद से यूजर को हर रोज़, साप्ताहिक और हर महीने के स्टेंटमेंट विकल्प के अलावा, पेटीएम बिज़नेस पार्टनर को हर रोज़ के बैंक सेटलमेंट, बैंक सेटलमेंट अवधि के यूटीआर नंबर का एक्सेस भी मिल सकता है। इसके अलावा सभी पेटीएम बिज़नेस पार्टनर को बैंक में फंड ट्रांसफर के दौरान ज़ीरो प्रतिशत कमीशन देना होगा। एप्प कैशलेस केवाईसी ऑनबोर्डिंग भी ऑफर करता है।

 

वहीं इसमें पेटीएम, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट की जा सकती हैं। एप्प में हर महीने 50,000 रुपए तक पेमेंट रिसीव करने की लिमिट है और यूजर एक कस्टम रिक्वेस्ट के ज़रिए इस लिमिट को बढ़ा भी सकते हैं।


Latest News