कलाकारों के लिए बनाई गई खास पोर्टेबल मशीन (देखें वीडियो)

  • कलाकारों के लिए बनाई गई खास पोर्टेबल मशीन (देखें वीडियो)
You Are HereGadgets
Monday, March 26, 2018-10:51 AM

जालंधर : कलाकारों के लिए पेंटिंग करते समय सबसे बड़ा चुनौतीपूर्ण काम होता है रंगों के सही मिश्रण से तस्वीर को असल के जैसे दिखाना। इसी काम को और बेहतर करने के लिए एक ऐसी पोर्टेबल मशीन तैयार की गई है जो कुछ रंगों के मिश्रण से अलग-अलग रंगों को तैयार कर सकती है। इसे Picolor कम्पनी द्वारा बनाया गया है। कम्पनी ने बताया है कि इसके जरिए सियान, मैजेंटा, पीला, काले और सफेद रंग के मिश्रण से 1 मिलियन रंगों को तैयार किया जा सकता है। 


तैयार की गई खास एप
इस मशीन का उपयोग करने के लिए Picolor ने खास एंड्रॉयड व iOS एप बनाई है। यूजर को एप में से ही रंग को तैयार करना होगा। यह एप ब्लूटुथ के जरिए मशीन तक जानकारी पहुंचाएगी जिसके बाद मशीन कुछ ही सैकेंड्स में रंग को तैयार कर प्लास्टिक बोटल में भर देगी। कम्पनी ने बताया है कि यह पहला प्रोडक्ट है इसलिए इसे कम्पनी के नाम से ही उतारा जाएगा। इसके आने वाले समय में 220 डॉलर (लगभग 14 हजार रुपए) में उपलब्ध होने की जानकारी दी गई है।


Latest News