गूगल प्ले स्टोर पर अब देखने को मिलेगी रिलीज डेट

  • गूगल प्ले स्टोर पर अब देखने को मिलेगी रिलीज डेट
You Are HereGadgets
Saturday, March 31, 2018-3:56 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए प्ले स्टोर को अपडेट किया है। जिससे अब यूजर्स को पता चले सकेगा कि प्ले स्टोर पर मौजूद एप्प या गेम कितने समय से मौजूद है। इससे पहले प्ले स्टोर पर यह दिखाया जाता था कि एप्प या गेम को आखिरी बार कब अपडेट किया गया था।

 

वहीं एंड्रॉइड पुलिस के मुताबिक, ज्यादातर एप्लिकेशन गलत तिथियां दिखा रहे हैं। उदाहरण के लिए, फेसबुक की रिलीज तारीख 31 दिसंबर 1969 अा रही है। उम्मीद की जा रही है कि डेवलपर्स इस पर गौर करेंगे और उन सेटिंग्स को चालू करेंगे जो सही तारीख को दर्शाते हैं।

 

प्ले स्टोर में किया गया बदलाव काफी उपयोगी होगा और इससे पता चल सकेगा कि कोई एप्प नई है या नहीं। माना जा रहा है कि यह सुविधा हर किसी के लिए नहीं है और एक सर्वर-साइड टेस्ट ही है। दूसरी तरफ कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। 


Latest News