iOS 11 के लिए जारी हुआ Pokemon GO A+ मोड

  • iOS 11 के लिए जारी हुआ Pokemon GO A+ मोड
You Are HereGadgets
Thursday, December 21, 2017-5:24 PM

जालंधर- अाईफोन यूजर्स के लिए Pokemon Go गेम संबंधित एक नई खबर सामने अाई है जिसमें बताया गया है कि गेम में एक नया AR+ मोड फीचर शामिल किया गया है। जिससे अब Pokemon Go गेम में स्क्रीन पर एक फिक्स पॉइंट नजर आने वाला है। हांलाकि अभी यह फीचर महज iOS 11 पर चलने वाले डिवाइस में ही देखा जा सकता है और माना जा रहा है कि इसे जल्द ही एंड्राइड के लिए भी जारी कर दिया जाएगा।


वहीं अब स्क्रीन पर मौजूद ग्रास पर टैप करने से आपको एक बार फिर से Pokemon नजर आने लगेगा और अगर अब यह कहीं ग़ुम भी हो जाता है तो आप महज स्क्रीन पर टैप करके इसे फिर से देख सकते हैं। इसके अलावा बता दें कि AR+ mode में अगर आपके किसी Pokemon Go को आपके पास ही पकड़ लिया है तो आपको कुछ बढ़िया बोनिस भी मिलने वाला हैं।

 

बता दें कि अभी के लिए यह सुविधा महज iOS 11 पर चलने वाले डिवाइस में ही देखा जा सकता है। य हालाँकि ऐसा भी माना जा रहा है कि इसे जल्द ही एंड्राइड यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया जाएगा।


Latest News