पोलारॉयड ने लांच किया नया कैमरा, जानें खासियत

  • पोलारॉयड ने लांच किया नया कैमरा, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Sunday, September 17, 2017-4:35 PM

जालंधरः अमरीकी इल्केट्रानिक्स कंपनी पोलारोयड ने अपना नया इंस्टैंट कैमरा लांच किया है। कंपनी ने अपने नए कैमरे को वन स्टेप टू के नाम से पेश किया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने कैमरे को ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। 

कीमत 

कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने नए कैमरे को £109 मेें पेश किया है, जिसकी भारतीय कीमत लगभग 9,500 रूपए होगी। वहीं, इस कैमरे की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस कैमरे को अक्टूबर से ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

फीचर्स

इसमें फोटोग्राफरों को शानदार फोटो देने के लिए एक उच्च गुणवत्ता के लेंस और एक शक्तिशाली फ्लैश की सुविधा दी है। पावर बैकअप की बात करें तो इस कैमरे में लंबे समय तक चलने वाली रिचार्जेबल बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह USB के माध्यम से भी चार्ज किया जा सकता है।


Latest News