सावधानः फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने पर पुलिस कर सकती है अरैस्ट, जानें पूरा मामला

  • सावधानः फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने पर पुलिस कर सकती है अरैस्ट, जानें पूरा मामला
You Are HereGadgets
Monday, January 1, 2018-12:25 PM

जालंधरः सोशल साइट फेसबुक अपने यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। अगर आप भी फेसबुक पर ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं, तो जायज है कि आपके फेसबुक अकाउंट पर काफी फ्रेंड्स होंगे। ज्यादातर यूजर्स ऐसे होते हैं जो बिना सोचे-समझे फेसबुक पर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो अब सावधान हो जाए। 

 

दरअसल, मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस अब गुंडों के फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों की लिस्ट बना रही है। पुलिस का मानना है कि पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर गुंडों की सक्रियता बढ़ी है। इसलिए पुलिस ने अपने नए प्लान में तय किया है, कि किसी क्राइम में शामिल व्यक्ति के सभी फेसबुक फ्रेंड्स पर नजर रखी जाएगी और उनसे पूछताछ भी की जाएगी। 

 

इतना ही नहीं, पुलिस इस तरह के गुंडे बदमाशों की ई-मेल, फेसबुक व टि्वटर एकाउंट और पासवर्ड भी अपने पास रखेगी। अगर होशियारी दिखाते हुए पासवपर्ड बदला गया तो पुलिस तत्काल उस व्यक्ति को हिरासत में ले लेगी। हाल ही में पुलिस ने गुंडों से उनके फेसबुक फ्रेंड के नाम पते संबंधित जानकरी भी मांगी है। 


 


Latest News