iPhone 8 के लिए प्री-बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत

  • iPhone 8 के लिए प्री-बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Sunday, September 10, 2017-4:34 PM

जालंधरः अमरीकी टेकनोलॉजी कंपनी एप्पल 12 सितंबर को एक इवेंट के दौरान अपना स्मार्टफोन आईफोन 8 पेश करने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन में OLED डिस्प्ले देगी और इसकी कीमत $999 तक होगी। यदि ऐसा हुआ तो यह अब तक का सबसे महंगा आईफोन होगा।


 
जानकारी के अनुसार, कस्टमाइज करने वाली कंपनियां भी ग्राहकों का पूरा ध्यान रखती हैं,और अपने फोन को हमेशा ही शानदार लुक और डिज़ाइन में पेश करती है। लेकिन अब लगता है कि यूज़र्स और भी कुछ खास चाहिए। 

 

बता दें कि इस स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर Goldgenie पर किए जा सकते हैं। Goldgenie इन स्मार्टफोन में सबसे महंगा मटेरियल इस्तेमाल करने का वादा करती है। यह मटेरियल एप्पल लोगो में इस्तेमाल किए जाएंगे।जिन आईफोन 8 के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हुए हैं वो कस्टमाइज्ड फोन हैं, उनमें 24K old, प्लैटिनम, रोज़ गोल्स और डायमंड वर्जन शामिल हैं। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग $20,000 तक होगी।
 


Latest News