भारत में शुरु हुई फ्रीस्टाइल कार की प्री- लांच बुकिंग

  • भारत में शुरु हुई फ्रीस्टाइल कार की प्री- लांच बुकिंग
You Are HereGadgets
Sunday, April 8, 2018-10:18 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने भारत में अपनी नई कार फ्रीस्टाइल की बुकिंग शुरु कर दी है। कार की कीमत का खुलासा इसकी लॉन्चिंग के संमय ही हो सकेगा। वहीं कंपनी इसे अपनी छोटी हैचबैक फिगो और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पॉर्ट के बीच प्लेस करेगी। वहीं कार में एक खास ऐक्टिव रोलओवर प्रिवेंशन है, इसकी मदद से कार ढलान पर बेवजह ही लुढ़कती नहीं और ब्रेक अपने आप ही लग जाते हैं। हालांकि, ये फीचर्स फोर्ड ने कार के टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस वेरिअंट्स में ही देने का फैसला किया है। 


यह कार चार वेरिअंट्स, ऐंबियंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में अवेलेबल होगी। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर इंजन होगा और डीजल वर्जन में 1.5 लीटर इंजन होगा। कंपनी ने दावा किया है कि कार का पेट्रोल मॉडल 19 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल मॉडल 24.4 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देगा।

 

इसके अलावा कार में ड्यूल एयरबैग्स, पार्किंग सेंसर्स, सीटबेल्ट रिमांइडर, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो इसे और भी खास बनाते हैं। 


Latest News