प्रोटीन करेगा लीवर कैंसर की पहचानः शोध

  • प्रोटीन करेगा लीवर कैंसर की पहचानः शोध
You Are HereGadgets
Thursday, March 29, 2018-10:52 AM

जालंधरः कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो अपनी चपेट में कई लोगों को ले चुकी है। इसका इलाज पूरी तरह से करना असंभव है। वहीं, इस बीमारी को रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने एक एेसी प्रोटीन की खोज की है, जिसे एलएचपीपी नाम दिया गया है। . 'नेचर' नामक जर्नल में प्रकाशित इस शोध में कहा गया है कि एलएचपीपी लीवर के कैंसर की पहचान और निदान में भी मदद कर सकता है। 

 

अामतौर पर कैंसर की पहचान तब होती थी, जब बहुत देर हो जाती थी। मतलब कैंसर का रोग गहरा जाता है और लीवर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाता है। वहीं, कैंसर-रोधी इस प्रोटीन से चिकित्सकों को बेहतर इलाज का विकल्प मिल सकता है। इसके अलावा स्विटजरलैंड स्थित बासेल विश्वविद्यालय के शोधकर्ता स्रावंत हिंदुपुर का कहना है कि एलएचपीपी हेल्दी टिश्यू में मौजूद रहता है और ट्यूमर वाले टिश्यू में यह बिल्कुल नहीं पाया जाता है। 


  


Latest News