जल्द लांच होंगी रेलवे की 200 नई एप्स, मिलेंगे ये फायदे

  • जल्द लांच होंगी रेलवे की 200 नई एप्स, मिलेंगे ये फायदे
You Are HereGadgets
Monday, April 2, 2018-7:51 PM

जालंधर- यात्रियों को और बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे अपनी 200 से ज्यादा नई एप्स लाने की योजना बना रही है। ये नई एप्स रेलवे यात्रियों, रेलवे के स्टेक हॉल्डर्स और कर्मचारियों के लिए होंगी। इन एप्स की मदद से लोग फुटओवर ब्रिज, स्टेशनों पर स्वचलित सीढ़ियों के स्टॉलनेशन, अंडरपास के निर्माण सहित रेलवे में होने वाले हर तरह के विकास कार्यों की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

 

रेल मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि इन एप्स की मदद से रेलवे की सर्विस को रिशेप किया जाएगा। वहीं रेलवे की सुविधाओं के बारे में लोगों को बताया जाएगा जिससे रेलवे की जवाबदेही भी बढ़ेगी।वहीं नई एप्स की मदद से रेलवे के अधिकारियों के लिए गेस्ट हाउस भी बुक होंगे।

 

इसके साथ ही रेलवे कॉलोनियों की साफ सफाई और रख रखाव को भी एप्स की मदद से ट्रैक किया जा सकेगा और लोग टूरिज्म और रेल म्यूजियम की जानकारी हासिल कर सकते हैं। 


Latest News