क्रैश टेस्ट में Range Rover Velar को मिली 5 स्टार रेंटिग

  • क्रैश टेस्ट में Range Rover Velar को मिली 5 स्टार रेंटिग
You Are HereGadgets
Friday, October 6, 2017-7:54 PM

जालंधर- ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी रेंज रोवर का यूरो न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (एनसीएपी) में सुरक्षा के तहत परीक्षण किया गया है। जिसमें वेलार को एजेंसी से 5-स्टार रेटिंग मिली है। कंपनी भारत में रेंज रोवर वेलार 2017 के अंत तक लांच करने वाली है।
PunjabKesari

टेस्ट

इस एसयूवी ने वयस्कों के संरक्षण के लिए 93 प्रतिशत, बच्चों के संरक्षण के लिए 85 प्रतिशत और पैदल यात्री सुरक्षा के लिए 74 प्रतिशत का अंक प्राप्त किया। वेलार एसयूवी सुरक्षा सहायता प्रणाली से लैस आता है और इस श्रेणी में उसने 72 प्रतिशत अंक अर्जित किए है।

 

सेफ्टी फीचर्स

बता दें कि इस एसयूवी में नौ एयरबैग और ऑटो आपातकालीन ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है। दावा किया जा रहा है कि इसी कारण इस एसूवी को हाई सिक्यूरिटी रेटिंग प्राप्त हुई है। 

 

वहीं भारत के लिए, रेंज रोवर वेलर दो डीजल इंजन विकल्प आएगा और दोनों इंजन विकल्प में 8-स्पीड स्वचालित गियरबॉक्स में मिलेंगे। इंजन की बात करें तो पहला 3.0-लीटर वी 6 यूनिट जो 296bhp पर 700Nm के टॉर्क को प्रोड्यूज करता है। जबकि दूसरा 2.0-लीटर इंजेनिअम इंजन द्वारा 177bhp पर 430Nm टॉर्क का उत्पादन करता है।


Latest News