आरकॉम के 2जी ग्राहकों को एक महीने का समय और मिला

  • आरकॉम के 2जी ग्राहकों को एक महीने का समय और मिला
You Are HereGadgets
Wednesday, January 3, 2018-10:34 AM

जालंधरः टैलिकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरसेल ने हाल ही में कहा था कि वे 30 जनवरी से छह क्षेत्रों में अपनी सेवा बंद करने जा रही है, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश (पश्चिम) जैसे क्षेत्र शामिल है। वहीं, अब खबर मिली है कि टैलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने आरकॉम के ग्राहकों को कंपनी के नेटवर्क से हटने के लिए एक महीने का समय का और समय दे रही है।

 

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस बारे में दिशा निर्देश जारी करते हुए आरकॉम से कहा है कि वह सभी यूनिक पोर्टिंग कोड अब 31 जनवरी, 2018 तक रख सकती है। यानी आरकॉम के ग्राहकों के पास दूसरी कंपनी की सेवाएं लेने के लिए एक महीने का समय और होगा। आरकॉम को इस बारे में अखबारों में सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करवानी होगी ताकि उसके इच्छुक ग्राहक इसका लाभ ले सकेंगे। 


Latest News