Blackberry के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

  • Blackberry के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती
You Are HereGadgets
Monday, January 29, 2018-7:34 PM

जालंधर- कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Blackberry ने अपने KEYone स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। कीमत में कटौती के बाद भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन 39,999 रुपए के बजाए 35,999 रुपए में अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। बता दें कि इस स्मार्टफोन पर 4,000 रुपए की कटौती की गई है।

 

वहीं BlackBerry KEYone को अगस्त 2017 में भारत में लांच किया गया था जोकि कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। सबसे पहले इस स्मार्टफोन का प्रदर्शन MWC 2017 में किया गया था। भारतीय बाजार में BlackBerry KEYone एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया गया था जिसकी लांच कीमत 39,999 रुपए थी।

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डिसप्ले 4.5-इंच, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 625, रैम 4जीबी, इंटरनल मैमोरी 64जीबी, एक्सपेंडेबल मैमोरी 2टीबी और बैटरी 3,505 एमएएच की दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
 


Latest News