सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई कटौती

  • सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई कटौती
You Are HereGadgets
Wednesday, February 21, 2018-5:03 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी J2 प्रो और गैलेक्सी J2 (2017) स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। इस कीमत कटौती की जानकारी मुंबई आधारित मोबाइल फोन रिटेलर महेश टेलीकॉम ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से दी है। फिलहाल कंपनी ने इसके बारें में कोई जानकारी नहीं दी है।

सैमसंग गैलेक्सी J2 प्रो स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई महीने में 9890 रुपए कीमत के साथ लांच किया गया था। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती हुई है। कटौती के बाद अाप इसे 7690 रुपए में खरीद सकते है। सैमसंग गैलेक्सी J2 (2017) स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पिछले साल 7390 रुपए में पेश किया गया था, अब ग्राहक प्राइस कट के बाद नई कीमत 6590 रुपए में खरीद पाएंगे।

 

सैमसंग गैलेक्सी J2 प्रोः

इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8मेगापिक्सल का रियर और 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2600mAh की बैटरी दी गई है। 

 

सैमसंग गैलेक्सी J2 (2017)

इसमें 4.7 इंच की QHD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 540 x 960 पिक्सल्स है। इसके साथ ही इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर एक्सीनॉस प्रोसैसर हो सकता है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सिस्टम पर अधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। 

 

कैमरे की बात करे तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G, GPRS/ EDGE, 3G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 4.1, GPS, Glonass और 3.5 मिमी ऑडियो जैक की सुविधा है। 


Latest News