10 लाख के पार हुई नोकिया 6 स्मार्टफोन की रजिस्ट्रेशन

  • 10 लाख के पार हुई नोकिया 6 स्मार्टफोन की रजिस्ट्रेशन
You Are HereGadgets
Friday, August 11, 2017-2:15 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी Nokia ने जून महीने में अपने नोकिया 6 एंड्रॉयड स्मार्टफोन को लांच किया था। यह स्मार्टफोन 14 जुलाई से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। बता दें कि नोकिया 6 एंड्रॉयड स्मार्टफोन की रजिस्ट्रेशन अबतक 10 लाख के भी पार हो चुकी है। 

नोकिया 6 खरीदने के लिए आपको अमेजन इंडिया पर प्री-बुकिंग के लिए रजिस्टर करना होगा। अमेजन इंडिया द्वारा नोकिया 6 की खरीद पर कुछ दिलचस्प लॉन्च ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अगर कस्टमर्स नोकिया 6 को अमेजन पे बैलेंस का उपयोग कर खरीदते हैं तो अमेजन उन्हें 1000 रूपए की प्राइम मेंबरशिप देगी। इसके अलावा स्मार्टफोन को खरीदने के बाद नोकिया 6 कस्टमर्स अगर किंडल एप में साइन इन करते हैं तो उन्हें किंडल ई-बुक पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें अधिकतम 300 रुपए की छूट शामिल है।
 
इसके साथ ही अमेजन 2500 रूपए का मेक माय ट्रिप कूपन डिस्काउंट (होटल पर 1800 रूपए और फ्लाइट टिकट पर 700 रूपए) भी दे रहा है। इसके अलावा, नोकिया 6 खरीददारों को 5 महीने के लिए वोडाफोन का 45GB 4G डेटा भी मिलेगा।
 
स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920x1080 पिक्सल्स है। साथ ही ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, एड्रिनो 505 GPU, 4GB रैम और 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा फोन के होम बटन पर ही दी गई है।
 
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 3000mAh की नॉन-रिमूवेबल पावर बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 4G LTE, वाई-फाई(802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS, OTG सपोर्ट, डुअल स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस है।


Latest News