1 साल तक फ्री में देखें HD चैनल्स, 20 जून से शुरू होगी बुकिंग

  • 1 साल तक फ्री में देखें HD चैनल्स, 20 जून से शुरू होगी बुकिंग
You Are HereGadgets
Monday, June 11, 2018-1:49 PM

जालंधरः भारत में DTH टेलीविजन सर्विस देने वाली कंपनी रिलायंस Big Tv अपने यूजर्स के लिए एक बहतरीन आॅफर लेकर आई है, जिसमें यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया गया है। इस प्लान के तहत यूजर्स एक साल तक DTH के सभी HD चैनल्स को बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे। रिलायस DTH ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत भागीदारी निभाते हुए इस प्लान को पेश किया है। इसके चलते रिलायंस ने देशभर के 50 हजार पोस्ट ऑफिस के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि इन पोस्ट ऑफिस के जरिए भी कस्टमर शुरुआती बुकिंग कर सकें। 

PunjabKesari

1 साल तक फ्री में देख सकेंगे चैनल्सः
इस प्लान के तहत आप 1 साल तक के लिए सभी चैनल फ्री में देख सकेंगे। इसमें HD चैनल भी शामिल होंगे। वहीं 500 फ्री टू एयर चैनल्स भी 5 साल तक फ्री देखे जा सकेंगे। इसके लिए बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को एचडी HEVC सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा। ये सेट-टॉप बॉक्स रिकॉर्डिंग, यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, रिकॉर्डिंग एंड व्यूइंग जैसे लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा। 

PunjabKesari

20 जून से करवा सकेंगे बुकिंगः
इस सर्विस की प्री-बुकिंग कंपनी 20 जून से शुरू करने वाली है। इनकी बुकिंग सबसे पहले राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम जैसे शहरों में शुरू होगी।

 

यूजर्स को 499 रुपए में मिलेगा कनैक्शनः
यूजर्स इस अॉफर का फायदा 499 रुपए जमा करवाकर पोस्ट अॉफिस से ले सकते है। वहीं, यूजर्स को अलग से सेट-टॉप बॉक्स इंस्टॉलेशन के वक्त 1500 रुपए चुकाना होंगे।इसके अलावा लॉयल्टी बोनस के लिए कस्टमर को दूसरे साल अलग से 300 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। फिर दो सालों के बाद सब्सक्राइबर को 2 हजार का लॉयल्टी बोनल मिलेगा। यानी कि अापके द्वारा दी गई सारी अमाउंट अापको वापिस मिल जाएगी।

PunjabKesari

ऑफिशियल वेबसाइट से भी होगी प्री-बुकिंगः
Reliance DTH की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अाप इसकी प्री-बुकिंग करवा सकते है। इसके लिए अापको 499 रुपए देनें होंगे और आउटडोर यूनिट के लिए 1500 रुपए का भुगतान करना होगा। 


Latest News