डाउनलोड स्पीड टेस्ट में Reliance Jio सबसे आगे: ट्राई

  • डाउनलोड स्पीड टेस्ट में Reliance Jio सबसे आगे: ट्राई
You Are HereGadgets
Monday, October 9, 2017-8:17 PM

जालंधर- रिलांयस जियो के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने अाई है जिसमें दूरसंचार नियामक ट्राई के 4जी डाउनलोड टेस्ट में लगातार आठवें महीने रिलायंस जियो सबसे आगे रहा है। टेस्ट के आंकड़ों के मुताबिक, जियो ने अगस्त में 18.433 एमबीपीएस की औसत स्पीड दर्ज की है।


डाउनलोड स्पीड

रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड अगस्त माह में 18.43 एमबीपीएस रही जो एक महीने पहले 18.36 एमबीपीएस थी। ट्राई के आकंड़ों के अनुसार अगस्त महीने में भारती एयरटेल के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड घटकर 8.55 एमबीपीएस रही। जो जुलाई माह में 9.28 एमबीपीएस थी। 4जी डाउनलोड स्पीड के मोर्चे पर एयरटेल चौथे स्थान पर रही। 


इस दौरान वोडाफोन दूसरी सबसे तेज़ मोबाइल नेटवर्क कंपनी रही जिसके नेटकर्व पर डाउनलोड स्पीड 8.99 एमबीपीएस आंकी गई। वहीं आइडिया 8.74 एमबीपीएस स्पीड के साथ तीसरे स्थान पर रही। 

 

बता दें कि यह लगातार आठवां महीना है जब रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड में टॉप किया है। अगस्त महीने में जहां बाकि सभी टेलीकॉम कंपनियों की 4जी स्पीड में कमी देखी गई वहीं जियो की इंटरनेट स्पीड में सुधार दिखा है।
 


Latest News