Renault duster के नए मॉडल का हुआ खुलासा, शामिल होंगे नए बदलाव

  • Renault duster के नए मॉडल का हुआ खुलासा, शामिल होंगे नए बदलाव
You Are HereGadgets
Thursday, November 16, 2017-8:58 PM

जालंधर- फ्रेंच आॅटोमेकर रेनॉ ने अपनी पॉपुलर एसयूवी डस्टर का नया 2018 एडिशन पेश कर दिया है। इस नेक्स्ट जेनरेशन डस्टर मॉडल में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई बदलाव दिखेंगे। भारत में रेनॉ डस्टर का यह नया मॉडल 2018 आॅटो एक्सपो में लांच किया जा सकता है। वहीं फरवरी में होने वाले इस मेगा इवेंट में ही इसकी कीमत और माइलेज का भी खुलासा हो सकेगा। भारत में इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी से होने की उम्मीद है।

 

नई 2018 Renault Duster भारत में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन आॅप्शंस के साथ अवेलेबल होगी। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को मैनुअल और आॅटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम के आॅप्शंस के साथ आॅफर किया जाएगा।

PunjabKesari

शामिल बदलाव

2018 Renault Duster में हेडलैम्प सेक्शन को रिवाइज किया गया है। अब डस्टर के नए मॉडल में एलईडी डआरएल्स होंगी। हेडलैम्प्स की पोजिशन को कॉर्नर किया गया है  नई डस्टर के बोनट में भी अपडेट किया गया है और इसमें अब यू शेप्ड लाइन देखने को मिलेगी।

 

इसके अलावा डैशबोर्ड पर क्रोम वर्क देखा जा सकता है और ही डस्टर के नए मॉडल में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो को सपॉर्ट करता है। 


Latest News