भारत में लांच हुअा Renault Kwid का स्पेशल एडिशन, जानें डिटेल

  • भारत में लांच हुअा Renault Kwid का स्पेशल एडिशन, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Saturday, January 6, 2018-8:00 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी Renault ने भारत में अपनी क्विड कार का स्पेशल एडिशन लांच कर दिया है कंपनी ने इसे तीन वैरियंट्स में पेश किया है, जोकि Kwid 0.8L MT, 1.0L MT और 1.0L AMT है। इनकी कीमतें क्रमश: 2.66 लाख, 3.57 लाख और 3.87 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। रेनो ने जानकारी दी कि इस कार में 10 नए अपडेट दिए गए हैं, जिसमें खास तौर पर इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है। ये पार्किंग सेंसर ड्राइवरों को पार्किंग में मदद करेंगा।

PunjabKesariफीचर्स 

इस हैचबैक कार के एक्सटीरियर में ढेर सारे नए अपडेट दिए गए हैं। इसमें फ्लैग ग्राफिक्स और डुअल टोन रूफ रेल्स शामिल है। नई कार में कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं दिया गया है इसमें पुरानों मॉडलों वाला स्पेसिफिकेशन ही देखने को मिलेगा। इसका 0.8 लीटर इंजन 54PS का पावर और 72Nm का टॉर्क पैदा करेगा वहीं 1.0 लीटर मोटर 68PS का पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।

PunjabKesari

इसके अलावा कार में 7 इंच का टचस्क्रीन MediaNAV सिस्टम, डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट कल्स्टर, वन टच लेन चेंज इंडीकेटर और रेडियो स्पीड डिपेन्डेंट वॉल्यूम कंट्रोल दिया गया है। हालांकि ये फीचर्स वैरिएंट्स के हिसाब से मिलेंगे।


Latest News