रेनो ने लांच की अपनी नई मोबाइल एप्प, जानें खासियत

  • रेनो ने लांच की अपनी नई मोबाइल एप्प, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Thursday, September 7, 2017-8:50 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनियों अपने ग्राहको को और बेहतर सुविधा देने के लिए   अपनी मोबाइल एप्प लांच कर रही है। इसी के तहत रेनो इंडिया ने भी कई फीचर्स के साथ अपनी मोबाइल एप्प को लांच किया है। कंपनी ने 'My Renault' नामक इस एप्प के आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए पेश किया है।


My Renault App


इस App के जरिए ग्राहको को 60 नए फीचर्स मिलेंगे। जिसमें कार की सर्विस, कार की हिस्ट्री, रिमाइंडर व नोटिफिकेशन, ऑनलाइन सर्विस बुक कराने की सुविधा, व्हीकल का यूजर मैनुअल, ग्राहक सेवा केंद्र, डिजिटल वालेट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज जैसे कई उपयोगी फीचर्स मिलेंगे। एप्प में दी गई ई-कॉमर्स सुविधा के जरिए रेनो ग्राहक अपनी कार के लिए एसेसरीज खरीद सकते हैं।

 

इसके अलावा होंडा इंडिया ने अपनी ऑफिशयल वेबसाइट पर नई सर्विस की शुरुआत की है। इसके जरिए भी ग्राहक कार की सर्विस को ऑनलाइन बुक करा सकते हैं, साथ ही कई अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। होंडा की सर्विस के तहत सर्विस की संभावित लागत का पता लगा पाएंगे, वारंटी पैकेज की जानकारी पा सकेंगे। इसके अलावा कार मेंटेनेंस के टिप्स भी उन्हें दिए जाएंगे। 


Latest News