शुरू हुई Renault Premium SUV Captur की बुकिंग

  • शुरू हुई Renault Premium SUV Captur की बुकिंग
You Are HereGadgets
Saturday, September 23, 2017-11:47 AM

जालंधरः  फ्रांस की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी रेनॉ ने कुछ दिन पहले अपनी नई एसयूवी कैप्टर का वीडियो टीजर जारी किया था। अब कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि कंपनी ने अभी कार की लांच डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि रेनॉ नई एसयूवी कैप्टर को अक्टूबर में ही लांच करेगी।  त्योहारी मौसम में पेश करने की तैयारियों के मद्देनजर कंपनी ने कैप्टर का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआती बुकिंग कीमत 25,000 रुपए रखी गई है।कैप्टर में डुअल एयरबैग्स, साइड एयरबैग्स, एंटीलॉक-ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन समेत कई सुरक्षा सुविधाए दी गई हैं।


 

इंजन

कंपनी ने इस कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन लगाया है जो 108 बीएचपी पावर जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.5-लीटर का इंजन कंपनी इस कार में दे सकती है जो 105 बीएचपी पावर और 142 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। रेनॉ इस कार के डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स दे सकती है। रेनो ने कहा कि कैप्टर को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों के साथ पेश किया जायेगा।  

PunjabKesari
 
फीचर्स

इस नई कार में लगी वी-शेप्ड क्रोम ग्रिल कार को बेहतरीन लुक देती है। कंपनी ने कार में नए प्योर विजन हेड लैंप्स लगाए हैं जो पूरी तरह एलईडी हैं और ऑडी-एस्क डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स कार को शानदार लुक देते हैं।

इसके साथ ही कार में डेटाइम रनिंग लाइट्स, छोटे आकार की एलईडी टेललाइट औैर स्प्लिट-स्पोक पेटल शेप वाले अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। अब देखना होगा कि लांच होने के बाद इस कार को लोगो से कैसा रिस्पांस मिलता है।

 
 


Latest News