जल्द शुरू होगा Renault की इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन

  • जल्द शुरू होगा Renault की इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन
You Are HereGadgets
Friday, April 27, 2018-5:23 PM

जालंधर- दुनियाभर में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते हुए रुझान को देखते हुए कई कंपनिया अपने नए इलैक्टरिक वाहन पेश कर रही हैं। इसी बीच खबर अाई है कि रेनो जल्द ही क्विड पर बेस इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है। भारत में इलेक्ट्रिक कार तैयार करने के लिए रेनो ने गुरूग्राम की मैन्यूफैक्चर कंपनी से हाथ मिलाया है। भारत में रेनो की इलेक्ट्रिक कारों को चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा।

 

कुछ समय पहले रेनो के सीईओ कारलोस घोस ने कहा था कि अगर चीन में क्विड इलेक्ट्रिक को सफलता मिलती है तो वे इसे ब्राजील और भारत समेत दूसरे देशों में भी उतारेंगे। सूत्रों से पता चला है कि इलेक्ट्रिक कारों के पार्ट्स तैयार करने में गुरूग्राम की रीको मोटर्स मदद करेगी। वहीं रीको मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों के पार्ट्स तैयार करेगी, जिनका इस्तेमाल कर कंपनी इलेक्ट्रिक कार बनाएगी।

 

हालांकि अभी तक कार की कीमत और लांचिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में तैयार होने की वजह से इस कार की कीमत भी कम हो सकती है। 


Latest News