टेस्टिंग के दौरान दिखी रोल्स-रॉयस की पहली SUV, जानें डिटेल

  • टेस्टिंग के दौरान दिखी रोल्स-रॉयस की पहली SUV, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Saturday, December 2, 2017-3:09 PM

जालंधर- ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस की नई एसयूवी कुलिनन टेस्टिंग के दौरान दोबारा कैमरे में कैद हो गई है। कंपनी की यह पहली ऑल-टैरेन कार है जिसकी टेस्टिंग जर्मनी में की गई है। टेस्टिंग के दौरान कार को देखने से इसके कुछ फीचर्स पता चले है। वहीं दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस नी कार को अगले साल किसी भी वक्त लांच कर सकती है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशनंस

रोल्स-रॉयस की आने वाली एसयूवी कुलिनन की छत और ए-पिलर के साथ शानदार क्रोम ग्रिल लगाई गई है। कंपनी ने इस कार में पतले आकार के हैंडलैंप्स दिए हैं जो एलईडी हैडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ आते हैं। इसके साथ ही कार में आकर्षक सेंट्रल एयरडैम और बड़े आकार के एयर इंटेक्स दिए हैं।

PunjabKesari

वहीं इंटीरियर की बात करें तो रोल्स रॉयस ने इस SUV में प्रोटोटाइप जैसी स्टीयरिंग के साथ इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी समान ही रखा है। इसके अलावा कार के इंटीरियर में इस्तेमाल किया गया डिज़ाइन भी बिल्कुल नया है।
 


Latest News