रॉयल एनफील्ड ने भारत में बंद की अपनी यह बाइक, जानें डिटेल

  • रॉयल एनफील्ड ने भारत में बंद की अपनी यह बाइक, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Friday, January 5, 2018-4:49 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकल, कॉन्टिनेंटल जीटी 535 कैफे रेसर को बंद कर दिया है। रॉयल एनफील्ड ने Continental GT 535 मोटरसाइकल को 2013 में लांच किया था। इसको भारत में लाल, पीले, हरे और काले रंग में बेचा जाता था। नई दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.08 लाख रुपए थी।

PunjabKesari

प्रॉडक्शन के दौरान यह रॉयल एनफील्ड की सबसे दमदार इंजन वाली मोटरसाइकल थी। इसमें 535सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो कि 29.1 बीएचपी ताकत और 44 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड विदेशी बाजार में इस मॉडल को एक्सपोर्ट करना जारी रखेगी।

 

बता दें कि इस मोटरसाइकल के विकल्प के तौर पर कंपनी नई मोटरसाइकल लाने वाली है। इसमें ट्विन सिलिंडर इंजन होगा और इसका नाम Continental GT 650 होगा। इसे साल के अंत तक बेचना शुरू कर दिया जाएगा। 


Latest News