Royal Enfield ने अपनी नई कस्टमाइज्ड बाइक को दिया नया लुक, देखने में हैं बेहद खास

  • Royal Enfield ने अपनी नई कस्टमाइज्ड बाइक को दिया नया लुक, देखने में हैं बेहद खास
You Are HereGadgets
Monday, September 4, 2017-12:41 PM

जालंधरः  दुनिया के फेमस ब्रांड रॉयल को राजस्थान के कस्टम बाइक बिल्डर राजपुताना कस्टम्स ने रॉयल एनफील्ड 500 को मॉडिफाइ कर इसे नया लुक दिया है। सिम्पल क्रोम टैंक और मैटे ब्लैक बॉडी पेंट वाली यह मोटरसाइकल बिना सीट स्प्रिंग्स के साथ कस्टम सैडल के साथ फिट किए गए फ्रेम से लैस है। टैंक और सीट को छोड़कर पूरी बाइक काले रंग से रंगी है। यहां तक कि इसके स्पोक वील्ज को भी काले रंग का फिनिश दिया गया है। इसमें ड्यूल पर्पज एमआरएफ टायर्स लगे हैं।

Pics: 500 सीसी रॉयल एनफील्ड बाइक को किया कस्टमाइज

पिछले इंडिकेटर्स को सस्पेंशन को माउंट करने वाले पॉइंट्स के साथ फिट किया गया है। बाइक में मोटो हैंडलबार्स दिए गए हैं। फ्यूल इंजेक्टर को एक कार्ब्युरेटर से रिप्लेस किया है।

 बाइक में मोटो हैंडलबार्स दिए गए हैं

इंजनः

इंजन की बात करें तो इसमें 499सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 27.2 बीएचपी का पावर और 41.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

499सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है

मॉडिफिकेशन का खर्चः

इसमें 280एमएम फ्रंट डिस्क और 153एमएम रियर ड्रम ब्रेक्स को बरकरार रखा गया है। इस बाइक को कस्टमाइज करने के लिए राजपुताना कस्टम्स ने चार हफ्ते का समय लिया। इस मॉडिफिकेशन में 1.5 लाख रुपए का खर्च आया है। 


Latest News